Thursday, September 29

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 28 सितंबर 2011

1. राजस्थान में किस त्यौहार पर महिलाएँ नरबछड़े वाली दुधारू गाय की पूजा करती है, बिना कटी सब्जी व मक्का की रोटी खाती है तथा गाय का दूध काम में नहीं लेती है?
उत्तर- वत्स द्वादशी या बच्छ बारस को
2. राजस्थान में खेतों में सिंचाई करने की प्रक्रिया को कहते हैं?
उत्तर- पाणत करना
3. राजस्थान में बंधुआ मजदूरी प्रथा का अन्य नाम क्या है?
उत्तर- सागड़ी प्रथा
4. राजस्थान में सती प्रथा को सर्वप्रथम किस रियासत में गैर कानूनी घोषित किया था?
उत्तर- बूँदी में
5. राजस्थान में साझा द्वारा खेती की प्रथामें कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जमीन पर खेती करता है जिसमें उसे उपज का आधा या निश्चित हिस्सा मिलता है। इस प्रकार खेती करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं?
उत्तर- सिजारी
6. किस प्रथा को सहगमन या अन्वारोहण भी कहा जाता था?
उत्तर- सती प्रथा को
7. किसी व्यक्ति की मृत्यु पर इसके 11 वें या 12 वें पर दिए जाने वाले भोज को क्या कहते हैं?
उत्तर- मौसर
8. विवाह के दूसरे दिन दिए जाने वाले सामूहिक प्रीतिभोज को क्या कहा जाता है?
उत्तर- बढ़ार
9. बारात की विदाई पर वधू पक्ष द्वारा बारातियों को दिया जाने वाला उपहार देने की परंपरा को क्या कहते हैं?
उत्तर- पहरावणी या रंगबरी
10. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में शाक सब्जी व अन्य सामान खरीदने के बदले मेंदिया जाने वाला अनाज को क्या कहते हैं?
उत्तर- कीणा या आकीणा

3 comments:

  1. Bos i like it.
    bos ye batao ki main kis prakar isme sahyog de sakta hoo

    my Mail Id is goyalmurlip@gmail.com

    ReplyDelete
  2. आप सभी से अनुरोध है की अपने बहुमूल्य परीक्षोपयोगी प्रश्नों का एक व्यवस्थित संकलन दे कर हमारा उत्साह बढ़ाये ...

    ReplyDelete