RAJASTHAN DIALY UPDATE

1. राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत गुरु शिखर की ऊंचाई है-
उत्तर- 1722 मीटर
2. भारत का पहला परमाणु परीक्षणस्थल कौनसा है?
उत्तर- पोकरण (जैसलमेर) 1974
3. राजस्थान के प्राचीन राज्य सपाद लक्ष की राजधानी का नाम था-
उत्तर- शाकम्भरी
4. नोबल विजेता वैज्ञानिक सी.वी.रमन ने किस नगर को “Island of Glory” कहा था?
उत्तर- जयपुर को
5. राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है?
उत्तर- बास्केटबाल
6. किस नदी के प्रवाह क्षेत्र के मैदानो को छप्पन का मैदान कहते हैं?
उत्तर- माही
7. बनास नदी सवाई माधोपुर जिले में किस स्थान पर चम्बल नदी मेंगिरती है?
उत्तर- खण्डार के समीप
8. खेतड़ी का सिंघाना क्षेत्र किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर- ताँबा खनन के लिए
9. भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्पादक क्षेत्र है-
उत्तर- डेगाना (नागौर)
10. राजस्थान के कौनसे पठार क्षेत्र का निर्माण प्रारम्भिक ज्वालामुखी चट्टानों से हुआ है?
उत्तर- हाड़ौती पठार क्षेत्र